Monday 11 May 2015

भारत में लॉन्च हुआ तीन कैमरों वाला स्मार्टफोन

21:41 Posted by Unknown No comments


नई दिल्ली। ताईवानी कंपनी एचटीसी ने अपना नया और अनोखा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे एचटीसी वन एम9+ नाम से उतारा है। इस स्मार्टफोन की सबसे खास बात इसमें दिए गए तीन कैमरे हैं। इसके अलावा इसमें शानदार डिस्पले स्क्रीन, जबदस्त प्रोसेसर और रेम तथा पावरफुल बैटरी है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर काम करता है। कंपनी ने इस फोन को 52500 रूपए की कीमत में उतारा है।
तीन कैमरे है खास
HTC One M9+ दुनिया का पहला ऎसा स्मार्टफोन है जिसमें फ्रंट कैमरे के तौर पर अल्ट्रापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें पीछे की तरफ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें मुख्य कैमरा 20 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा मुख्य कै मरे से अच्छी फोटो अथवा वीडियो शूट करने के लिए एक सहयोगी डेप्थ सेंसिग कैमरा और दिया गया है।
बड़ी डिस्पले स्क्रीन तथा पावरफुल रैम और प्रोसेसर
एचटीसी वन एम9+ एक हाईएंड स्मार्टफोन है जिसमें 5.2 इंच की क्यूएचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है। इसमें 2.2 गीगाहर्त्ज ऑक्टाकोर प्रोसेसर तथा 3जीबी रैम लगी है। कंपनी ने इस फोन में 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दी है। एक्सटरनल मेमोरी के तौर पर इसमें 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड लगता है।
4जी स्मार्टफोन है
एचटीसी वन एम9+ 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क पर काम करता है। इसके अलावा इसमें एनएफसी, ब्लूटुथ, इंफ्रारेड, डीएलएनए, एफएम रेडियो आदि दिए गए हैं। इस फोन में 2840 एमएएच की बैटरी लगी है। कंपनी ने इस फोन को गनमेटल ग्रे, एंबर गोल्ड तथा सिल्वर गोल्ड कलर्स की च्वॉयस में उतारा है।

0 comments:

Post a Comment